Post Office Scheme,₹27,000 हर महीने मिलेंगे पैसा भरकर, देखे कैसे?

Post Office Scheme: क्या आप पोस्ट ऑफिस गए हो जिसे डाकघर कहते है। लेकिन यह पोस्ट करने की बात नहीं है या एक योजना है जो की एक निवेश के तौर पर चलती है। इसमें जब आप बैंक में जमा करते हैं, तो बैंक आपको हर महीने ब्याज़ मिलता है और यह आपके निवेश के आधार पर मिलता है।

भारत सरकार की गारंटी के साथ इस Post Office Scheme में बचत और निवेश की योजनाएँ चलती है जिसको जिन्हें “पोस्ट ऑफिस स्कीम्स / स्मॉल सेविंग्स” कहा जाता है। यह एक सरकार द्वारा दी गयी सुरक्षित निवेश होता है जो सरकार द्वारा चलाया जाता है और इसमें आपको कई में सरकार-निर्धारित फिक्स ब्याज़ दर मिलता है।

Post Office Scheme क्या है?

डाकघर की ये योजनाएँ आम आदमी के लिए है , पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) या पीओएमआईएस एक खास तरह की बचत योजना है और रेगुलर मासिक इनकम देता है।

Post Office Scheme,₹27,000 हर महीने
Post Office Scheme,₹27,000 हर महीने

इस पोस्ट ऑफिस योजना में आपका पैसा एक निश्चित अवधि के लिए जमा किया जाता है और उस पर मासिक इनकम मिलती है। यह योजना उन लोगो के लिए बानी है जो रेगुलर इनकम करना चाहते है तो वह Post Office Scheme का लाभ उठा सकते है आज के इस आर्टिकल में हम उनको फॉर्म भरने का प्रोसेस और कौन यह फायदा उठा सकता है इसके बारे में बताएँगे।

Post Office Scheme Details

FeatureDetails
EligibilityIndian Citizen, Adult or Minor (through Guardian)
Account TypeSingle or Joint (Max 3 account holders)
Minimum Investment₹ 1,000
Maximum InvestmentSingle Account: ₹ 9 Lakhs, Joint Account: ₹ 15 Lakhs
Interest Rate7.40% per annum (payable monthly)
Investment Period5 years
Early Withdrawal PenaltyBefore 1 year: 0% interest, 1-3 years: 2% penalty, 3-5 years: 1% penalty

Post Office Scheme की योजनाए

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) — बेटियों के भविष्य के लिए

यह योजना आपकी बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक काम आ सकती है, आप अपनी बेटी के लिए बचत सुरु कर सकते है। इसमें आप पानी बेटियों के लिए नाम खुला सकते है और निवेश करके अच्छा ब्याज ले सकते है।

इसमें आपको ब्याज़ दर इस वक्त ~ 8.2% प्रति वर्ष मिलता है, जमा राशि कम से कम ₹250 प्रति साल से सुरु करवा सकते है।

Public Provident Fund (PPF) — लंबी अवधि की बचत और टैक्स-बचत

यह एक लम्बी अवधि की योजना है जिसमे आप हर साल थोड़ा थोड़ा पैसा निवेश करके बादमे 15 साल या उससे ज़्यादा अवधि में अच्छा रेतुर्न प्राप्त कर सकते है। यह एक फिक्स्ड ब्याज़ + टैक्स-सेविंग (सेक्शन 80C) देने वाला होता है – इसलिए आपका लंबी अवधि के निवेश और टैक्स बचत के लिए उपयोगी हो सकती है।

Post Office Monthly Income Scheme (POMIS / MIS) — मासिक आय चाहिए तो

पोस्ट ऑफिस योजना में आप MIS में एक बार पैसा लगाते है तो 5 साल तक हर महीने आपको ब्याज़ मिल सकता है। इसमें आपको ब्याज़ दर लगभग 7.4% है (पर टैक्सेबल है)।

यदि आप रिटायर है और चाहते है की आपकी हर महीने इनकम हो तो आपके लिए MIS अच्छा विकल्प हो सकता है।

Post Office Recurring Deposit (RD) / Post Office Time Deposit (FD-वर्ग) — नियमित बचत या निश्चित अवधि के लिए

इस RD स्कीम में आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करते है जोकि इसकी 5 साल की अवधि हो सकती है। Time Deposit (जैसे बैंक FD) — 1 साल, 2 साल, 3 साल, 5 साल आदि अवधि में पैसा फिक्स रूप से जमा करना होता है। इसमें आपको ब्याज भी अच्छा मिल जाता है।

Post office scheme में इस योजना में आपकी आवक कम है तो आप इस FB स्कीम का लाभ ले सकते है।

पोस्ट ऑफिस योजना में पैसे कैसे बनेंगे?

इसमें पोस्ट ऑफिस की 2 साल वाली टाइम डिपॉजिट स्कीम बिल्कुल बैंक FD जैसी है। अभी इस समय 7% के आसपास ब्याज दर मिल रहा है जो हर 3 महीने कंपाउंड होता है। यदि आप इसमें 1 लाख रुपये लगाते है तो आपको 2 साल बाद करीब 7,200 रुपये ब्याज मिलेगा।

आपका पैसा पूरी तरके से सुरक्षित रहता है, सरकार गारंटी लेती है और पैसा आप बिच में किसी भी समय निकल भी सकते है लेकिन आपका ब्याज कम हो जाता है।

पोस्ट ऑफिस योजना का चार्ट

स्कीम / योजनाक्या खास है / किसके लिए उपयुक्तब्याज दर / रिटर्न / फ़ायदे*
Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)बेटियों की पढ़ाई, भविष्य, शादी आदि के लिए — दीर्घकालिक बचत~ 8.2% (2025 के तिमाही में)
Public Provident Fund (PPF)लंबे समय के लिए— टैक्स बचत + सुरक्षित निवेशटैक्स-सेविंग + फिक्स्ड रिटर्न
Post Office Monthly Income Scheme (POMIS / MIS)मासिक आय चाहिए — रिटायरमेंट या नियमित खर्चों के लिए~ 7.4% सालाना ब्याज, मासिक इनकम मिलेगी
Post Office Recurring Deposit (RD)हर महीने थोड़ा-थोड़ा बचत करना हो — छोटी-मोटी बचत हेतु~ 6.7% (2025)
Post Office Time Deposit / FDफिक्स्ड अवधि के लिए एक-बार निवेश — सुरक्षित और आसान1–5 साल में 6.9%–7.5% ब्याज दर
Kisan Vikas Patra (KVP) / अन्य योजनाएँथोड़ी अलग बचत या निवेश-प्लान की तलाश हो — लंबी अवधि या निश्चित रिटर्नसुरक्षित निवेश, निश्चित रिटर्न, सरकारी गारंटी

Post Office Scheme Official Website Link

Post Office Scheme 2024 Official website linkhttps://www.indiapost.gov.in/
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment