e-Shram Card: नए फायदे, नई किस्त और पेंशन अपडेट – अभी चेक करें

e-Shram Card पोर्टल जो असंगठित क्षेत्र (मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले, घरेलू कामगार आदि) के लिए सुरु किया गया था। इसमें महिला ने अबसे अधिक बार इसमें फॉर्म भराया है और वह भी इसका लाभ ले रही है। हाल ही में, सरकार ने e-Shram धारकों को ₹1,000 की नई किस्त जारी की है जिन्होंने इस योजना में अपना कार्ड बना लिया था उनको यह इ श्रम कार्ड योजना से पैसे भी मिलने सुरु हो गए है।

आज हम इस लेख में आपको e-Shram Card 2025-26 में आप इसका लाभ कैसे ले सकते है रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसकी जानकारी हम आपको बताएँगे। लगभग 31 करोड़ लोगों ने बनवाया है ये कार्ड तो कुछ फायदा होगा तभी यह बहुत ट्रेंडिंग में रहता है। इस योजना में आपको 3000 रुपये पेंशन और 2 लाख का बीमा भी मिलता है।

e-Shram Card क्या है?

ई-श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए महत्वपूर्ण योजना है, केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने साल 2021 में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस, ई-श्रम पोर्टल को लांच किया गया था। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई भी भारतीय नागरिक की उम्र 16 से 59 वर्ष के बिच है वह आवेदन कर सकता है।

e-Shram Card नए फायदे

2025 में e-Shram पोर्टल पर एक गिग वर्कर्स को भी शामिल किया गया है जिसका मतलब है की अब ऑनलाइन प्लेटफार्म पर काम करने वाले डिलीवरी-बॉय, ड्राइवर, फ्रीलांसर आदि भी सुरक्षा के दायरे में आते है। सरकार ने पेंशन, बीमा, हेल्थ-केयर, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को भी एड किया गया है जिसे अधिक से अधिक उम्मीदवारों को इसका लाभ मिल सके।

जानकारी (Detail)विवरण / लिंक
योजना / पोर्टल का नामe-Shram Card / e-Shram Portal
उद्देश्य भारत के असंगठित श्रमिकों (construction workers, gig workers, domestic workers, रिक्शा चालक, स्ट्रीट-वेंडर आदि) का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाना

शुरुआत
26 अगस्त 2021
जरूरी दस्तावेज़आधार से जुड़े मोबाइल नंबर, बैंक खाता
ऑफिसियल वेबसाइटeshram.gov.in

60 वर्ष की आयु पार पेंशन

इस इ श्रम कार्ड योजना में जिसकी आयु 60 वर्ष से अधिक या उसके पर हो जाती है तो उन उम्मीदवारों को e-Shram धारक, अगर पेंशन योजना से जुड़े होंगे, तो ₹3,000 प्रति माह पेंशन मिलने वाली है और बहुत से लोग इसका फायदा भी उठा रहे है।

इसके साथ ही इस योजना में आपको दुर्घटना / मृत्यु / विकलांगता पर बीमा / वित्तीय सहायता भी मिल जाती है तो यह एक रूप से बिमा सुरक्षा के रूप में कार्य करता है। इसमें बहुत सरे रोजगार भी मिलते है और श्रमिकों के लिए वरदान से कम नहीं है।

पात्रता और जरुरी बाते

  • दैनिक मजदूर, रिक्शा चालक, घर कामगार, गिग-वर्कर, ठेले-वाला, निर्माण-कर्मी, आदि आ सकते है।
  • उम्र 18–40 वर्ष हो (अगर आप पेंशन योजना के लिए नामांकन करना चाहते हैं) — लेकिन कार्ड पंजीकरण के लिए आधार उम्र सीमा 16–59 साल भी हो सकती है।
  • मासिक आय ₹15,000 या उससे कम होनई चाइये।
  • सरकारी पेंशन / NPS / EPFO / ESIC से लाभार्थी नहीं होना चाइये।
  • आधार-कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक खाता (IFSC, बैंक विवरण) होना चाहिए

e-Shram Card बनाने का पूरा प्रोसेस

यदि आप इ श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आधार कार्ड (aadhar card), पैन कार्ड (PAN card), बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर आपके पास होना जरुरी है। आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है।

  • ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाये।
  • वह होमपेज पर रजिस्टर ऑन ई-श्रम ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • नए पेज खुलने पर जानकारी भरे।
  • जानकारी दे देने के बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करे।
  • आपको एक पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा उसे पूरा करे।
  • जो भी दस्तावेज मांगे गए है उसे पूरा करे।
  • अपलोड करने के बाद पूरा फॉर्म को अच्छे से चेक कर ले
  • इसके बाद आपको सबमिट कर देना है
  • पूंजीकरण हो जाता है तो आपको 10 अंकों का ई-श्रम कार्ड नंबर जारी हो जायेगा।

WhatsApp Group Join Now

4 thoughts on “e-Shram Card: नए फायदे, नई किस्त और पेंशन अपडेट – अभी चेक करें”

Leave a Comment